Motihari : 81 करोड़ से अधिक लोगों को मिल रहा मुफ्त अनाज : राधामोहन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अब 81 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 14, 2025 10:27 PM
an image

Motihari : मोतिहारी. सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अंत्योदय की नीति को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने सुनिश्चित किया है कि विकास का लाभ सबसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अब 81 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है, जिससे कोई परिवार भूखा न सोए. स्वच्छ भारत अभियान के तहत 12 करोड़ शौचालय बनाकर करोड़ों लोगों को गरिमा और स्वास्थ्य मिला है. कहा कि पिछले दशक में कृषि बजट 5 गुना बढ़ा है, जिससे किसानों को मजबूती मिली है. प्रधानमंत्री-किसान सम्मान निधि से 3.7 लाख करोड़ से अधिक सीधे किसानों को दिए गए, जिससे उनकी वित्तीय सुरक्षा बढ़ी है. 2024-25 में खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 347 एमएमटी हुआ और न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत से 50% अधिक रखा गया. इसके अतिरिक्त आज ””नमो ड्रोन दीदी”” और e-NAM से 1,473 मंडियां तकनीक से जुड़ी हैं. कहा कि भारत अब ””उधार लेने वाला देश”” नहीं, बल्कि ””सॉल्यूशन देने वाला राष्ट्र”” बन चुका है. कोविड के दौरान वैक्सीन मैत्री से लेकर डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तक भारत ने विश्व को दिखाया कि लोकतंत्र और टेक्नोलॉजी साथ मिलकर विकास को जन-जन तक पहुंचा सकते हैं. कार्यक्रम में मंत्री गन्ना उद्योग विभाग,कृष्णनदंन पासवान, विधायक सुनील मणि तिवारी सहित बड़ी संख्या में मंडल के पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version