Motihari: मोतिहारी.मुफस्सिल थाने के पतौरा प्राण टोला में दवा व्यवसायी दिलीप कुमार के घर चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीछे के रास्ते छत पर चढ़ सीढी रूम होकर चोर घर के अंदर प्रवेश किये. आलमीरा व ट्रंक का ताला तोड़ करीब 90 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. गृहस्वामी व उनका पूरा परिवार बाबाधाम गया था. रात नौ बजे के आसपास सपरिवार घर पहुंचे. इस बीच चोर घर को साफ कर चुके थे.
गृहस्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. रात करीब साढे तीन बजे पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. घटना को लेकर गृहस्वामी ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि पत्नी व बच्चों के साथ बाबाधाम गये थे. दो रिश्तेदारों को घर की रखवाली का जिम्मा सौंपे थे. वह शाम सात बजे सोने के लिए घर पर आते थे. सुबह आठ बजे चले जाते थे.
गुरुवार को बाबाधाम से आने के कारण दोनों शाम में घर पर नहीं आये. बाबाधाम से लौट सीधे उनके घर से चाबी लेने के बाद आकर मेन गेट का ताला खोला. गेट अंदर से लॉक था. इसके कारण नहीं खुला. जोर का धक्का देकर गेट खोला घर के अंदर गया, तो देखा कि सभी कमरे में सामान बिखरा था. आलमीरा का लॉक टूटा था. उसमें रखे लगभग सोने व चांदी के 80 लाख के आभूषण, पांच लाख कैश के अलावा कीमती सामान गायब थे. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द चोर गिरोह को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है