Motihari: डुमरियाघाट. स्टेट हाइवे 74 पथ पर हुसैनी डीपी उच्च विद्यालय के समीप गुरुवार को दो बाइकों की आपस टक्कर हो गई. जिसमें एक बाईक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के कुशहर शेख टोली निवासी मोहम्मद अफजल के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार अफजल अपनी बुलेट बाईक पर सवार होकर केसरिया की ओर से मोतिहारी के लिए जारहा था तभी हुसैनी डीपी उच्च विद्यालय के समीप एका एक मोड ले रही दूसरी बाइक से टकरा गया. दूसरा बाईक सवार धर्मेंद्र राम है. जो सेंभुआपुर गांव का निवासी है. बताया जाता है कि धर्मेंद्र अपनी सड़क किनारे खड़ी कर किसी का इंतजार कर रहा था.अचानक वह अपनी बाईक को मोड लेकर चलना चाहा तभी पीछे से तेज गति से आ रहे मोहम्मद अफजल ने उसके बाइक में जोरदार ठोकर मार दीया. ठोकर के बाद अफजल का पैर अपने ही बाइक के स्टैंड से दबकर टूट गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया. अपर थानाध्यक्ष राहुल देव वर्मा ने बताया कि दोनों बाइक जब्तकर घटना की जांच की जारही है.
संबंधित खबर
और खबरें