Motihari: मधुबन. थाना क्षेत्र के टीकम गांव निवासी 58 वर्षीय ललन चौधरी की सड़क दुघर्टना में नेपाल के काठमांडू जाने के दौरान मौत हो गयी हैं. ललन चौधरी भतीजी की शादी के बाद काठमांडू लौट रहे थे, जिनका काठमांडू में अपना व्यवसाय है. शुक्रवार को ललन चौधरी अपने घर टीकम के काठमांडू के लिये निकले थे.वे सूमो सवारी गाड़ी से जा रहे थे.काठमांडू से पहले दक्षिण काली के पास सूमो गाड़ी की ब्रेक फेल हो गया. ललन चौधरी ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे थे. ब्रेक फेल होने के बाद ललन गाड़ी से कूद गये. इसी दौरान उनके सिर में काफी चोट आ गयी, जिसके बाद उनका मौत घटनास्थल पर ही हो गया, जबकि गाड़ी में सवार अन्य बाल-बाल बच गये. गाड़ी पीछे ढुलकते हुए किसी चट्टान से आकर रुक गयी. नेपाली पुलिस के द्वारा सूचना पर परिजन घर से नेपाल के लिये रवाना हो गये, जिसके बाद नेपाल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन शव लेकर गांव आने पर दाह-संस्कार कर दिया है. इधर घटना के बाद व्यवसायी के घर में कोहराम मच गया है.मृतक की पत्नी मीना देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें