Motihari: चिरैया. सिकरहना नदी में स्नान करने दौरान एक 10 वर्षीय बालक कि डूबने से मौत हो गयी है. मृत बालक थाना क्षेत्र के सरौगढ़ गांव निवासी रंजीत माझी के पुत्र जितू कुमार है. घटना की सूचना मिलते हीं चिरैया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृत बालक व उसकी मां लालमुनी देवी गांव में किसी का रोपनी करने सिकरहना नदी के पास गई थी. वह भी बालक अपने माता के साथ खेलते-खेलते चला गया. उसका माता रोपनी करने में लग गई, तब तक वह सिकरहना नदी में स्नान करने के दौरान वह गहरी पानी में जाने के कारण डूब गया, जिससे उसका मौत हो गया. इधर इस घटना से घर में मातम छा गया है. परिजन रोते-रोते बदहाल हो गये है. थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है. घटना की खबर मिलते ही राजस्व कर्मचारी नीतीश कुमार घटनास्थल पर पहुंच स्थिति की जायजा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें