Motihari: मोतिहारी . बापूधाम व मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के बीच बुधवार की देर रात ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गयी. मृतक केसरिया सुंदरापुर वार्ड नम्बर 8 के नारद साह की पुत्री रीता कुमारी थी. घटना गोपालपुर मोहल्ला के सामने की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि रीता अगरवा चीनी मिल रोड में भाड़े के मकान में रहकर पढाई करती थी. पीयूपी कौलोज की बीए पार्ट 2 की छात्रा था. परिजनों ने बताया कि रीता रेलवे ट्रैक पार कर राशन खरीदने जार रही थी. इस बीच वह एक ट्रेन के चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. वह छह भाई-बहन थी. सूचना पर रेल पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रीता की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बूरा हाला है.
संबंधित खबर
और खबरें