Motihari news :मोतिहारी/पीपराकोठी. थाना क्षेत्र के बंगरी ओवरब्रिज पर चलती बस में आग लग गयी. हादसा बुधवार रात करीब 10.30 बजे के आसपास की है. यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचायी. अफरा-तरफरी में करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गये. शिवगुरु नामक बस संख्या बीआर 50पी-6414 सुपौल से दिल्ली जा रही थी. बस पर क्षमता से अधिक यात्री सवार थे.
पिपराकोठी से तीन किमी पहले बस से जलने की दुर्गंध आने लगी. अधिकांश यात्री सो रहे थे. केबिन में बैठे एक यात्री ने गंध मिलने के बात चालक को बतायी, लेकिन चालक ने उसे डांट कर चुप करा दिया. बंगरी ओवरब्रिज पर चढ़ने के साथ ही बस से आग की लपटे उठने लगी. जिसके बाद यात्रियों की नींद खुली और अपनी जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे. चालक बस रोक फरार हो गया.
बस का आपातकालीन खिड़की लोहे के चदरे से था सील
सभी बस के दोनों तरफ एक-एक आपातकालीन खिड़की होता है, लेकिन सुपौल से दिल्ली जा रही शिवगुरु नामक बस में आपातकालीन खिड़की को लोहे के चदरे से सील कर दिया गया था. जिसके कारण यात्री आपातकालीन खिड़की से नहीं निकल पाये. मेन गेट से कूद कर अपनी जान बचायी. ग्रामीणों ने यात्रियों को सहयोग किया, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाता, जिसमें दर्जनों लोगों की जाने चली जाती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है