Motihari: सुगौली. भरगांवा पंचायत के छेगरहा वीरता टोला गांव निवासी अमरीका राउत को तुरकौलिया रोड पर तुरकौलिया की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार ठोकर मार दी. जिससे उनकी मौत हो गयी. वे एक परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ठोकर इतनी जोरदार थी कि अमरीका राउत सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सुगौली पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव देखते ही पत्नी बेसुध हो जा रही थी , बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. मृतक की पत्नी रूबी देवी जैसे ही पति के शव से आमना-सामना हुआ, वे जोर-जोर से चिल्लाने लगीं और मौके पर ही बेसुध होकर गिर पड़ रही थी. परिजन और ग्रामीणों ने उन्हें संभाला. वहीं मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री पिता के शव के सामने बिलखते रहे। यह दृश्य देख वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं. अमरीका राउत एक मेहनती और मिलनसार व्यक्ति थे. गांव में उनकी अच्छी साख थी. इस संबंध में सुगौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा बाइक से टक्कर के कारण हुआ है. मृतक को तत्काल अस्पताल लाया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें