Motihari: कर्जदारों से बचने को ले रची लूट की साजिश

गोंछी गांव के राहुल गिरी ने कर्जदारों से बचने के लिए खुद हीं लूट की मनगढ़ंत कहानी रची थी.

By HIMANSHU KUMAR | May 2, 2025 7:07 PM
feature

Motihari: केसरिया. थाना क्षेत्र के गोंछी गांव के राहुल गिरी ने कर्जदारों से बचने के लिए खुद हीं लूट की मनगढ़ंत कहानी रची थी. फिर इसको सही घटना बनाने के लिए पुलिस को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई. जब पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू की तो मामला दर परत खुलते गया, जिसके बाद फर्जी लूटकांड बनाकर पुलिस को गुमराह करने के आरोप में राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना परिसर में शुक्रवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एएसपी महिबुला अंसारी ने बताया कि राहुल गिरी द्वारा बताई गई लूट की घटना पुरी तरह फर्जी है. राहुल कई कर्जदार से करीब 10 लाख से अधिक रुपया कर्ज लिया है, जिसको हजम करने की नियत से पहले सुसाइड नोट लिखा. इसके बाद दो लाख रुपया लूट की झूठी कहानी रची. घटना के बाद पुलिस ने जब जांच शुरु की तो उसके मोबाईल से सुसाइड नोट की प्रति मिला. राहुल ने सुसाइड नोट में अधिक कर्ज होने व काम ठप रहने का हवाला देते हुए आत्महत्या करने जा रहा हूं की बात लिखी है. पुलिस ने मोबाईल जब्त करते हुए उससे पूछताछ करना शुरू किया. जिसमें राहुल ने कर्जदारों से बचने के लिए फर्जी लूटकांड की बात स्वीकार कर ली. प्रेसवार्ता के समय पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम, थानाध्यक्ष उदय कुमार, एसआई रामशरण पासावन, एसआई अंजू कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version