Motihari: मोतिहारी.छतौनी थाना अंतर्गत एनएच 28 चंडी माई स्थान के पास तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक को कुचल दिया. उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. मृतक डब्लू कुमार (23) मुफस्सिल थाने के सरहा गांव निवासी बासदेव प्रसाद का पुत्र था. हादसे के बाद ग्रामीणों व परिजनों का गुस्सा भड़क गया. नाराज ग्रामीणों ने एनएच 28 पर शव रख आगजनी कर आवागमन को बाधित कर दिया. करीब तीन घंटे तक एनएच 28 पर छाेटी-बड़ी गाड़िया जाम में फंसी रही. एम्बुलेंस में मरीज व बराती गाड़ियों में सवार लोग जाम में कराहते रहे. जाम के कारण करीब दो किलोमीटर तक गाड़ियों की लम्बी कराते लग गयी. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने दलबल के साथ पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. पीड़ित परिवार को तत्काल चार लाख मुआवजा देनें की मांग पर अड़े थे.स्थिति अनियंत्रित होने की खबर मिलते सदर एएसपी शिवम धाकड़ ने पहुंच पीड़ित परिवार से बात की. उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लाेगों का गुस्सा शांत हुआ. उसके बाद सड़क से जाम हटा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उसके बाद एनएच पर आवागमन सुचारू हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें