Motihari: ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, सड़क जाम व आगजनी

छतौनी थाना अंतर्गत एनएच 28 चंडी माई स्थान के पास तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक को कुचल दिया. उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 26, 2025 10:28 PM
feature

Motihari: मोतिहारी.छतौनी थाना अंतर्गत एनएच 28 चंडी माई स्थान के पास तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक को कुचल दिया. उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. मृतक डब्लू कुमार (23) मुफस्सिल थाने के सरहा गांव निवासी बासदेव प्रसाद का पुत्र था. हादसे के बाद ग्रामीणों व परिजनों का गुस्सा भड़क गया. नाराज ग्रामीणों ने एनएच 28 पर शव रख आगजनी कर आवागमन को बाधित कर दिया. करीब तीन घंटे तक एनएच 28 पर छाेटी-बड़ी गाड़िया जाम में फंसी रही. एम्बुलेंस में मरीज व बराती गाड़ियों में सवार लोग जाम में कराहते रहे. जाम के कारण करीब दो किलोमीटर तक गाड़ियों की लम्बी कराते लग गयी. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने दलबल के साथ पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. पीड़ित परिवार को तत्काल चार लाख मुआवजा देनें की मांग पर अड़े थे.स्थिति अनियंत्रित होने की खबर मिलते सदर एएसपी शिवम धाकड़ ने पहुंच पीड़ित परिवार से बात की. उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लाेगों का गुस्सा शांत हुआ. उसके बाद सड़क से जाम हटा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उसके बाद एनएच पर आवागमन सुचारू हुआ.

घरेलू काम से चौक की तरफ गया था युवक

मृतक के बड़े भाई ने बताया कि डब्लू शुक्रवार की रात करीब नौ बजे घर से निकला. वह घरेलू काम से चौक की तरफ पैदल गया था. वापस लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

सड़क जाम करने वालों पर होगी प्राथमिकी

शव के साथ सड़क जाम व आगजनी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एएसपी शिवम धाकड़ ने बताया कि एम्बुलेंस सहित कई बराती गाड़ियां जाम में फंसी थी. लोागें को जाम के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ी. सड़क जाम करना गैरकानूनी है. छतौनी थानाध्यक्ष को सड़क जाम करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version