Motihari: ट्रक की ठोकर से युवक की मौत, दूसरा जख्मी

चकिया-मधुबन रोड स्थित योगौलिया बाजार के पास एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से दो युवक गंभीर से रूप से जख्मी हो गये.

By SHASHI CHANDRA TIWARY | July 23, 2025 3:55 PM
an image

Motihari: मधुबन. थाना क्षेत्र के चकिया-मधुबन रोड स्थित योगौलिया बाजार के पास एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से दो युवक गंभीर से रूप से जख्मी हो गये. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक थाना क्षेत्र के ही योगौलिया टोला इनरवा गांव के वार्ड नंबर सात निवासी जयप्रकाश राम का 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार है. वही घायल युवक उसी गांव के ओमप्रकाश राम का पुत्र ओमप्रकाश 23 वर्षीय है. प्रत्यदर्शियों के अनुसार दोनों युवक घर से यौगलिया बाजार आ रहे थे. इसी दौरान मधुबन की तरफ से चकिया की ओर जा रहे ट्रक से ठोकर लगी.इस दौरान चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा.दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबन पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया.जहां रौशन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. रौशन की मौत की खबर के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है.मृतक की मां अनिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटे की मौत से अनिता देवी पूरी तरह से बदहवास हो चुकी है.जिसे आसपास के लोग ढांढ़स बंधाते रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version