Motihari: पोखर की पानी में डूबने से युवक की मौत

महुआवा एसएसबी कैम्प के समीप पोखर के पानी में डूब जाने से मंगलवार को एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.

By AJIT KUMAR SINGH | July 22, 2025 7:19 PM
an image

Motihari: छौड़ादानो. महुआवा एसएसबी कैम्प के समीप पोखर के पानी में डूब जाने से मंगलवार को एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान छौड़ादानो थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी स्वर्गीय जगरनाथ साह के पुत्र विजय कुमार के रुप में हुई है. वह धरहरी गांव मे अपने बहनोई विजय साह के घर रहता था. अभी उसकी शादी नहीं हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को धान की रोपाई के लिए वह खेत में धान का बिचड़ा उखाड़ने गया था. बिचड़ा उखाड़ने के बाद वह एसएसबी कैम्प के पास स्थित पोखर में नहाने चला गया. नहाने के क्रम में पैर फिसलने से वह गहरे पोखर के अंदर चला गया और कीचड़ में फंस गया. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची महुआवा थाना पुलिस ने शव को अपने अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version