Motihari: गला दबाकर युवक की हत्या, तीन संदिग्ध हिरासत में

छतौनी थाने के बड़ाबरियारपुर वार्ड 44 में एक युवक की गला दबा हत्या कर दी गयी. मृतक संटु कुमार (18) मनोज पासवान का पुत्र था

By RANJEET THAKUR | July 27, 2025 5:10 PM
an image

मोतिहारी. छतौनी थाने के बड़ाबरियारपुर वार्ड 44 में एक युवक की गला दबा हत्या कर दी गयी. मृतक संटु कुमार (18) मनोज पासवान का पुत्र था. उसका शव घर के बाहर फेंका मिला. घटना शनिवार रात की बतायी जा रही है. सूचना पर पुलिस ने पहुंच छानबीन की,उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. संटु के गर्दन पर काला निशाना था. बताया जाता है कि संटु दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. एक रोज पहले शुक्रवार को वह दिल्ली से घर आया था. सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार ने बताया कि हत्या का आरोप नीतेश पासवान पर लगा है. नीतेश भी बड़ाबरियारपुर का रहने वाला है. शनिवार रात संटु व नीतेश के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी. नीतेश उसके दरवाजे पर नशे की हालत में पहुंच गाली गलौज की थी. संटु ने उसे गाली देने से मना किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने की भी बात बतायी जा रही है. बताया यह भी जाता है कि नीतेश ने शराब की नशे में संटु का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसका शव पड़ोसी गुलेन पासवान के दरवाजे पर पड़ा था. डीएसपी ने बताया कि तीन लोग को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ चल रही है. नीतेश की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. नीतेश के पिता मनोज पासवान छत्तीसगढ़ में काम करते है, जबकि संटु दिल्ली में मजदूरी करता था. घर पर उसकी मां पूनम देवी अकेले रहती थी. पूनम ने पुलिस को बताया कि नीतेश हमेशा उसके घर आता था. किसी बात को लेकर उससे झगड़ा हो गया, जिसके कारण बातचीत भी बंद हो गयी. मना करने के बाद भी वह घर पर आना-जाना नहीं बंद किया. शनिवार को शराब के नशे में नीतेश घर पर आया.इस पर संटु ने उससे बार-बार घर आने का कारण पूछा. इसपर उसने गाली देना शुरू कर दिया.बात इतनी बढ़ गयी कि नीतेश ने उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

मां-बाप का इकलौता पुत्र था संटु, घर में मचा कोहराम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version