Motihari: मोतिहारी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को एमएस कॉलेज परिसर में पोस्टर विलोचन कर सदस्यता अभियान का आरंभ किया़ कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र,छात्रों ने सदस्यता ग्रहण की. उत्तर बिहार प्रदेश कार्यकारिणी प्रियांशु सिंह ने बताया कि पूरे उत्तर बिहार में एक से 31 अगस्त तक सभी कॉलेज परिसरों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. जिला संयोजक हिमांशु सिंह व जिला सह संयोजक मृदुल ने कहा कि अभियान के तहत जिले में दस हजार छात्र-छात्राओं को एबीवीपी से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिला सदस्यता प्रमुख आयुष गुप्ता ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रवाद, छात्र हितों की रक्षा व सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करना है. कार्यक्रम में वक्ताओं ने एबीवीपी के इतिहास, कार्यशैली व राष्ट्रीय छात्र आंदोलन में उसके योगदान को रेखांकित किया. सदस्यता अभियान के पहले दिन ही कई छात्र-छात्राओं ने परिषद की सदस्यता ग्रहण की और संगठन के प्रति उत्साह दिखाया. इस अवसर पर राजन यादव, कुणाल सिंह, कुमार संगम, शैलेश सिंह, सुनील चौधरी, गुड्डू कुमार सिंह,हर्ष राज, आदित्य कुमार ,सत्यम कुमार,सहित अन्य कार्यकर्ता व विद्यार्थी शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें