Motihari: रक्सौल/छौड़ादानो. पुलिस उप महानिरीक्षक बेतिया व पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण के निर्देश पर छौड़ादानो थाना की पुलिस ने शुक्रवार को सीनियर पुलिस पदाधिकारी के नाम पर अवैध वसूली करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान छौड़ादानो थाना क्षेत्र के खैरवा निवासी राजाराम ठाकुर के पुत्र शिवपूजन शर्मा उर्फ समर जी को गिरफ्तार किया गया है. जिला पुलिस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी शिवपूजन शर्मा सीनियर पुलिस पदाधिकारी के नाम पर अवैध राशि की वसूली करता था. यह पूरा मामला रक्सौल के कपड़ा व्यवसायी टुन्नु प्रसाद से जूड़ा हुआ है. इसी मामले में रक्सौल निवर्तमान पुलिस निरीक्षक राजीव नंदन सिन्हा पर भी कार्रवाई हुई है. कपड़ा दुकान से कपड़ा लेने के बाद पैसा नहीं देने का आरोप पुलिस पदाधिकारी राजीव नंदन सिन्हा पर लगा है. इस पूरे मामले में शामिल लोगों की भूमिका की जांच डीआईजी बेतिया के द्वारा करायी जा रही है. जारी प्रेस विज्ञप्ति के साथ यह अपील भी की गयी है कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी कार्यालय में काम कराने के नाम पर पैसे की डिमांड करता है तो इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मोतिहारी के नंबर पर दे.
संबंधित खबर
और खबरें