Motihari: मोतिहारी . बंजरिया के एक गांव में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का एक आरोपी पकड़ा गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी शेख मुस्लिम अजगरवा गांव का रहने वाला है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. दो आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में सदर एएसपी शिवम घाकड़, बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, महिला थाना प्रभारी प्रत्याशा कुमारी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. बताते चले कि महिला बकरी चराने सरेह में गयी थी. इस दौरान बंदूक की नोक पर उसे बदमाश उठा कर मकई के खेत में ले गये, जहां बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने महिला थाना पहुंच तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
संबंधित खबर
और खबरें