मोतिहारी . जिले के प्लस टू स्कूलों में इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इसी के साथ प्लस टू स्कूलों में नामांकन भी शुरू हो गया है. बोर्ड ने 10 जून तक नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की थी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 28 जून तक कर दिया है.हलांकि सभी विद्यालयों में नामांकन शुरू नहीं हो सका है.गर्मी की छुट्टी के कारण कुछ विद्यालयों में नामांकन शुरू नहीं हो सका है.ऐसे में छात्र -छात्राएं व अभिभावक विद्यालय पहुच रहे है और वैरन वापस जा रहे है. इधर नामांकन में डम्मी कार्ड के नाम पर छात्र-छात्राओं से अवैध राशि लेने की सूचना पर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार ने ऐसे प्रधानाध्यापकों को कार्रवाई की चेतावनी दी है.उच्च माध्यमिक विद्यालयाें के प्रधानाध्यापकों को पत्र लिख कर डीपीओ ने कहा है कि नामांकन को लेकर शुल्क विभाग द्वारा शुल्क निर्धारित किए गए है.बावजूद इसके डीपीओ को यह सूचना मिल रही है कि छात्र-छात्राओं से निर्धारित राशि से अधिक राशि की वसूली डम्मी कार्ड बनवाने आदि के नाम पर ली जा रही है.यदि ऐसा विद्यालय द्वारा किया जाता है तो अवैध वसूली का मामला बनता है.डीपीओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को छात्र-छात्राओं से निर्धारित शुल्क लेने व उन्हे ली गई राशि की रसीद देने का निर्देश दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें