Motihari: नशा एक समाजिक अभिशाप, इसे रोकना हर भारतीय का कर्तव्य: जिला जज

नशा एक सामाजिक अभिशाप है नशा से शरीर ही नहीं बल्कि समाज भी नष्ट हो जाता है.

By HIMANSHU KUMAR | June 26, 2025 5:39 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. नशा एक सामाजिक अभिशाप है नशा से शरीर ही नहीं बल्कि समाज भी नष्ट हो जाता है. इसे रोकना हर भारतीय का कर्तव्य है एवं नशा मुक्ति के लिए लोगों में जागरूकता अभियान चलाना चाहिए. उक्त बातें अंतरराष्ट्रीय नशा एवं अवैध तस्करी निरोध दिवस पर गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह जिला जज देवराज त्रिपाठी ने कही. कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सुबह 7.15 बजे व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में आयोजित किया गया. इस दौरान सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने नशा नहीं करने नशा करने से रोकने तथा इसके अवैध तस्करी पर रोक लगाने का शपथ लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह जिला जज देवराज त्रिपाठी ने किया एवं संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह एसीजेएम षष्टम श्रीमती स्वेता सिंह ने की. मौके पर प्रधान न्यायाधीश संदीप सिंह, एडीजे सुरेन्द्र प्रसाद, कमलेश चंद्र मिश्रा, राकेश तिवारी, सूर्यकांत तिवारी, रिच्चा भार्गव, सब जज प्रसेनजीत सिंह गरीमा रानी, सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं न्यायालय कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version