Motihari: मोतिहारी. अरेराज के आदित्य उपाध्याय ने एनडीए की कठिन ट्रेनिंग पूरी कर फाइटर पायलट आफिसर बन गया है.उनकी उपलब्धि से पुरा परिवार गौरवान्वित है.पिता अमित कुमार उपाध्याय और माता रंजिता उपाध्याय के पुत्र आदित्य ने एनडीए में सफलता के बाद ट्रेनिंग भी पूर्ण कर ली है. आदित्य के पिता एयरफोर्स से रिटायर्ड है. उन्होंने बताया कि वो एनडीए की परीक्षा 2 सितंबर 2021 को पास करके राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 146 वे कोर्स में दाखिल लिया था. तीन साल की ट्रेनिंग के बाद वायु सेवा में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उन्हें वायु सेवा एकेडमी हैदराबाद भेजा गया. जहां उन्होंने छह महीना की बेसिक ट्रेनिंग लेने के बाद फाइटर पायलट प्रशिक्षण के लिए उनका चयन हुआ. छह महीना की फाइटर पायलट प्रशिक्षण उन्होंने वायु सेवा स्टेशन हाकिमपेट में प्राप्त किया. इस प्रशिक्षण के दौरान उन्हें बेस्ट अरोवेटिव से सम्मानित किया गया. फिर एक वर्ष के प्रशिक्षण के बाद वायु सेवा एकेडमी के दीक्षांत समारोह में उन्हें शनिवार को वायु सेवा प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह के द्वारा बेस्ट इन फ्लाइंग से सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें