Motihari:अत्यधिक बारिश के बाद अलर्ट मोड में प्रशासन

रविवार को हुयी सामान्य से 90 प्रतिशत अधिक बारिश होने के बाद जिले में बाढ़ आने की संभावना बढ़ गयी है. इसको ले प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है.

By RANJEET THAKUR | August 3, 2025 5:55 PM
an image

मोतिहारी. रविवार को हुयी सामान्य से 90 प्रतिशत अधिक बारिश होने के बाद जिले में बाढ़ आने की संभावना बढ़ गयी है. इसको ले प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. कहा गया है कि अगर इसी तरह से लगातार बारिश होती रही तो बाढ़ आने की संभावना अधिक बढ़ जाएगी. फिलवक्त आज की बारिश से नीचले हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न होने लगे है. वहीं नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि होने लगी है. जिला कृषि कार्यालय द्वारा सभी अंचल, प्रखंड के अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.वहीं किसानों को जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने और खेतों में अत्याधिक जल जमाव से फसलों को बचाने की सलाह दी जा रही है. रिपोर्ट में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि यही वर्षा दर बना रहा तो अगले कुछ दिनों में नीचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इधर मौसम विभाग ने बताया कि 06 अगस्त के बीच एक नये निम्नदाब क्षेत्र के सक्रिय होने की संभावना जतायी है, जिससे भारी बारिश होने का अंदेशा जताया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version