Motihari: मोतिहारी. भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक सेवाओं को आधुनिक, सुगम और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की जा रही है. इसी क्रम में चंपारण डाक प्रमंडल के सभी डाकघरों में एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी ( आटी 2.0) प्रणाली को मंगलवार से लागू किया जा रहा है. यह डिजीटल प्रणाली न केवल डाकघर की कार्यप्रणाली को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि ग्राहकों को तेज,पारदर्शी और भरोसेमंद सेवाएं प्रदान करेगी. डाक अधीक्षक डॉ आशुतोष आदित्य द्वारा इस प्रणाली को लागू करने के लिए चरणबद्ध तरीके से एक टीम को गठित कर लगातार स्वयं इसकी समीक्षा की गयी. डाक अधीक्षक ने बताया कि यह डाक सेवाओं को दीर्घकालीन रूप से अधिक दक्ष और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (आइटी 2.0) के माध्यम से डाक विभाग को रियल टाइम डिलीवरी, ट्रैकिंग और सेवाओं के डिजीटलकरण में और अधिक सशक्त किया जाएगा. बताया कि चंपारण डाक प्रमंडल के सभी डाकघरों में आइटी 2.0 के सफल शुरुआत के बाद डिजीटल भुगतान स्वीकार करना शुरू हो गया. इसके तहत काउंटर पर क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान हो सकेगा. इस मौके पर चंपारण डाक प्रमंडल के सभी डाक निरीक्षक, डाकपाल प्रधान डाकघर मोतिहारी, सभी उप डाकपाल, प्रशिक्षक, तकनीकी सहायक, सभी डाक अधीदर्शक और अन्य सभी डाक कर्मयोगियों ने आइटी 2.0 यानि एटीपी (उन्नत डाक प्रौद्योगिकी) प्रणाली को लागू करने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें