Motihari: राजन की हत्या के बाद यश भाग गया था गोपालगंज

शहर के ज्ञानबाबु चौक पर भाजपा नेता सह लाइट डेकोरेटर राजन कुमार की हत्या अखाड़ा के विवाद में हुई थी.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 4, 2025 10:06 PM
an image

Motihari: मोतिहारी.शहर के ज्ञानबाबु चौक पर भाजपा नेता सह लाइट डेकोरेटर राजन कुमार की हत्या अखाड़ा के विवाद में हुई थी. तेलियापट्टी व बनियापट्टी का अखाड़ा ज्ञानबाबू चौक के पास पहुंचा था, जहां दोनों अखाड़ा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. पुलिस ने पहुंच विवाद को सुलझा दिया, लेकिन पुलिस के जाने के बाद तेलियापट्टी के अखाड़ा में शामिल कुछ युवकों ने मिल चाकूमार राजन को मौत के घाट उतार दिया. उसमे राजा व यश सहित अन्य युवक शामिल थे. इसका खुलासा छतौन के बरियारपुर स्थित चीनी मिल के पास से रविवार रात गिरफ्तार यश ने किया है.यश ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया है कि राजन के सीने में चाकू उसने ही घोपा था. घटना को अंजाम देकर यश भाग कर छतौनी पहुंचा. वहां से बस पकड़ सीधे गोपालगंज चला गया. बीच रास्ते में कोटवा के आसपास उसने चलती बस से चाकू फेंकने की झूठी बात पुलिस को बतायी. पुलिस ने कोटवा पहुंच हत्या में प्रयुक्त चाकू की खोजबीन की, लेकिन नहीं मिला. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो यश ने बताया की चाकू हेनरी बाजार में एक ट्रांसपोर्ट के छत पर फेंका है.उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हेनरी बाजार पहुंच ट्रांसपोर्ट के करकटनुमा छत से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया.एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एफएसएल की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच जांच-पड़ताल की.घटना स्थल के पास से लिए गये ब्लड सैम्पल से चाकू पर लगे खून का मिलान किया जायेगा.उसके आधार पर दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलायी जायेगी. बताते चले कि बीते मंगलवार की रात मनभरी कुंवर विवाह भवन के पास राजन की चाकूमार हत्या कर दी गयी थी. घटना को लेकर मृतक के पिता अरूण कुमार ने नौ लोगों को नामजद व अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमे राजा सिंह, यश के अलावा विश्वास जायसवाल, अमन साहू, अनमोल कुमार, सागर कुमार, विशाल जायसवाल, चंदन कुमार व रवि कुमार को आरोपित किया था. सीसीटीवी में राजन के हाथ मे दिख रहा चाकू पुलिस ने राजन की हत्या के दिन घटना स्थल के पास लगे एक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें एक युवक के हाथ में चाकू दिख रहा है. पुलिस का कहना है कि चाकू के साथ सीसीटीवी में कैद युवक यश ही है. गिरफ्तारी के बाद उसे फुटेज दिखाया गया तो उसने खुद के होने की बात स्वीकारी. घटना स्थल से बरामद चप्पल भी यश का ही है. फरार आठ आरोपियों के घर की कुर्की जल्द गिरफ्तारी वारंट तामिला के बाद अब इस्तेहार व कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया कि बहुत जल्द फरार आठों आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती होगी. इसके लिए न्यायालय में अर्जी दी गयी है. न्यायालय से इस्तेहार व कुर्की का आदेश मिलते ही फरार आरोपियों के घर पर पुलिस का हथौड़ा चलेगा. उनके घर की चल-अचल सम्पत्ति जब्त की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version