Motihari: मधुबन: किसान दिलीप सिंह का श्वव घर पर आते ही परिवार मे चीख-पुकार मच गया.मृतक की पत्नी रीतू देवी,पुत्री पूजा कुमारी व पुत्र सौरभ कुमार व गौरव कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. दिलीप सिंह के तीनों संतान अभी नादान है.वे खेती-बाड़ी करके परिवार का भरण पोषण करते थे.वहीं घायल अमोद सिंह का इलाज चल रहा है. शव शुक्रवार को जैसे ही एम्बुलेंस से दरवाजे पर पहुंचा.जहां बेटी व पत्नी की चीख से पूरा माहौल गमगीन हो गया.पत्नी व बच्चों को ढांढ़स बंधाने की किसी को हिम्मत नहीं हो रही है. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.दोनों बेटो को ग्रामीण किसी तरह ढांढ़स बंधा रहे थे.वही गमगीन माहौल में दीलिप कुमार सिंह का अंतिम संस्कार किया गया.घायल अमोद सिंह के परिवार में भी दुख का माहौल है. मुखिया रजिया देवी के प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सहनी ने बताया कि दीलिप कुमार सिंह काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे.जो खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.
संबंधित खबर
और खबरें