Motihari: सीमा पर विशेष निगरानी रखने की बनी सहमति

भारत - नेपाल सीमा समन्वय की बैठक शनिवार को कुंडवाचैनपुर थाना में एसडीओ साकेत कुमार एवं डीएसपी अशोक कुमार की मौजूदगी में हुई.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 26, 2025 9:39 PM
feature

Motihari: सिकरहना.भारत – नेपाल सीमा समन्वय की बैठक शनिवार को कुंडवाचैनपुर थाना में एसडीओ साकेत कुमार एवं डीएसपी अशोक कुमार की मौजूदगी में हुई, जिसमें दोनों देशों के सीमावर्ती थाना पुलिस, सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान बोर्डर की सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण, क्रॉस बॉर्डर क्राइम, अवैध हथियार, नशीले पदार्थों की तस्करी, कालाबाजारी, नो मेंस लैंड, डकैती, सूचना का ससमय आदान प्रदान करने आदि विषयों पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तरराज्यीय सीमा पर विशेष निगरानी रखने की सहमति बनी. सीमा पर जहां से अवैध शराब, ड्रग्स, नारकोटिक्स, फेंक करेंसी, फॉरेन करेंसी आदि का आवागमन संभावित है .अपराध करने के बाद अपराधी सीमा पर चले जाते हैं ऐसे अपराधियों की सूची अदान प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की गई जिससे अपराधियों की धड़ पकड़ में सुविधा होगी. भारत नेपाल की सीमा खुली हुई हैं. ऐसे में शराब एवं अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी होती हैं. नेपाल पुलिस एवं बिहार पुलिस आपसी समन्वय स्थापित कर इस पर रोक लगाने पर सहमति जताई गयी. बैठक में निरीक्षक संदीप कुमार, झरौखर थाना अध्यक्ष अभय कुमार,घोडासहन के अनुज कुमार पाण्डेय, जितना के विकास आनंद कुंडवाचैनपुर के राकेश कुमार, नेपाल के एपीएफ इंचार्ज सरोज कुमार पांडे, औरैया चौकी इंचार्ज राज मंगल महतो, बंजारहा चौकी इंचार्ज तुल प्रसाद पुडासैनी, मठिया चौकी इंचार्ज राम बाबू प्रसाद यादव, जयनगर चौकी इंचार्ज किसुन दास सहित एसएसबी के अधिकारी शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version