Motihari: छात्रों की सभी शैक्षणिक आवश्यकताएं होंगी पूरी: प्राचार्य

नये प्राचार्य डॉ रामनरेश पंडित ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए अपने कार्ययोजना को छात्रों के समक्ष रखा.

By HIMANSHU KUMAR | July 26, 2025 6:55 PM
an image

Motihari: चकिया. स्थानीय शिवदेनी राम अयोध्या प्रसाद महाविद्यालय में शनिवार को नये प्राचार्य डॉ रामनरेश पंडित ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए अपने कार्ययोजना को छात्रों के समक्ष रखा.महाविधालय परिषद में आयोजित इस चर्चा के दौरान उपस्थित छात्रों ने खुलकर अपनी शैक्षणिक, सामाजिक और व्यक्तिगत समस्याओं को साझा किया.इस संवाद कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मी मौजूद रहे.कार्यक्रम की शुरुआत सभी विभागों के छात्रों द्वारा प्राचार्य को स्वागत कर हुई.अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ रामनरेश पंडित ने सभी को नियमित महाविद्यालय आने पर जोर दिया.उन्होने शिक्षकों की कमी को प्राथमिकता के आधार पर पूरी करेंगे.छात्रहित में शौचालय,पेयजल, कॉमन रूम आदि व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने की बात कही.इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय और छात्रों की सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने पर भी जोर दिया.छात्रों ने इस संवाद कार्यक्रम को साकारात्मक माहौल की दिशा में सार्थक कदम बताया.इस मौके पर शिक्षिका रीता कुमारी,डॉ धनंजय कुमार सिंह, डॉ अभ्येन्द्र प्रसाद, डॉ श्रवण मोदी, डॉ संतोष आनंद, डॉ दिगंबर झा, डॉ रंजीत कुमार दिनकर, डॉ दीपक रजक, डॉ सनोवर अली, प्रधान लिपिक कमलेश प्रसाद राय,अजय कुमार सहित सभी नन टीचिंग स्टाफ मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version