Motihari: एसएनएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी में हुई एलुमनाई मीट

एस.एन.एस. कॉलेज ऑफ फार्मेसी में शनिवार को वार्षिक एलुमनाई मीट 2025 का भव्य आयोजन किया गया.

By HIMANSHU KUMAR | July 26, 2025 5:01 PM
an image

Motihari: मोतिहारी.एस.एन.एस. कॉलेज ऑफ फार्मेसी में शनिवार को वार्षिक एलुमनाई मीट 2025 का भव्य आयोजन किया गया. इस समारोह में विशेष मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री कृष्णनंदन पासवान और कॉलेज के चेयरमैन आलोक शर्मा उपस्थित रहे. समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ. कॉलेज के चेयरमैन आलोक शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में पूर्व छात्रों के योगदान की सराहना की और कॉलेज के विकास में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, “हमारे पूर्व छात्र हमारे संस्थान की रीढ़ हैं. उनकी सफलता की कहानियां हमें नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए प्रेरित करती हैं. हमारे संस्थान में इस सत्र से नए पाठ्यक्रम एम. फार्म एवं डॉ. ऑफ़ फार्मेसी शामिल हुए है, इसका श्रेय अपने सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओ को देता हूं. मुख्य अतिथि मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने अपने संबोधन में फार्मेसी के क्षेत्र में शिक्षा और अनुसंधान के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “एसएनएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि यह समाज की सेवा के लिए कुशल पेशेवर तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने पूर्व छात्रों को उनके करियर में निरंतर प्रगति और सामाजिक योगदान के लिए प्रोत्साहित किया. प्राचार्य डॉ. शिवली नोमानी ने बताया कि कॉलेज ने 2019 में अपनी स्थापना के बाद से फार्मेसी शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए एक मजबूत आधार बनाया है. उन्होंने डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी. फार्मा) और बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी. फार्मा) पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को उद्योग के लिए तैयार करने पर जोर दिया. इस दौरान एक पूर्व छात्र प्रशांत कुमार मिश्र (बैच 2019), जो वर्तमान में एक प्रमुख फार्मा कंपनी में मैनेजर हैं, ने कहा, “एसएनएस कॉलेज ने मुझे न केवल तकनीकी ज्ञान दिया, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल भी प्रदान किया. समारोह के अंत में, कॉलेज प्रशासन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पूर्व छात्रों को सम्मानित किया. मौके पर संस्थान के सह प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार, विभागाध्यक्ष प्रभात कुमार गिरी, नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल जी.दिव्यानी, नर्सिंग के सह प्राचार्य डॉ. कृष्ण कुमार शर्मा,नामांकन सलाहकार निरंजन कुमार सिंह , राजेश कुमार, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ई. सौरभ राज, लॉ कॉलेज से राजा कुमार गोस्वामी, शकील आलम, अनिल कुमार, सूर्यांश तिवारी, एस. के. सुमन, रागीव अनवर, अमित कुमार, अमन कुमार, मनीष कुमार, सतीश कुमार, प्रभात मणि पाल, अभय कुमार, नितेश कुमार, गोपाल कुमार, राकेश कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version