Motihari: रामगढ़वा की बेटी अमेरिका में जीती तीन स्वर्ण सहित छह पदक

विजया कुमारी ने अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित विश्व पुलिस व फायर खेलों में तीन स्वर्ण सहित छह पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है.

By AJIT KUMAR SINGH | July 9, 2025 5:28 PM
an image

Motihari: रामगढ़वा : प्रखण्ड अंतर्गत सकरार की बेटी विजया कुमारी ने अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित विश्व पुलिस व फायर खेलों में तीन स्वर्ण सहित छह पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है. सीआईएसएफ की तरफ से विजया ने इन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अकेले 6 पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सकरार निवासी ईं. रामविनय प्रसाद व उर्मिला देवी की पुत्री विजया कुमारी सीआईएसएफ में एएसआई के पद पर तैनात है. उसका चयन खेल कोटे से हुआ था. सीआईएसएफ अधिकारियों के अनुसार अमेरिका स्थित बर्मिंघम में बीते 30 जून से 6 जुलाई तक विश्व पुलिस और फायर खेलों का आयोजन किया गया. यह एक अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन है, जिसमें दुनिया भर के पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मी विभिन्न खेलों में प्रतिस्पर्धा करते हैं. इस वर्ष 70 से अधिक देशों के 10 हजार खिलाड़ियों ने इन खेलों में भाग लिया. सीआईएसएफ के खिलाड़ियों ने कुल 6 स्पर्धाओं में भाग लिया और 64 पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया. उनकी सफलता ने भारत को 560 पदकों के साथ समग्र पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने में मदद की. उसकी इस सफलता पर प्रमुख रीता देवी, विशाल कुमार, प्रेमचन्द्र सिंह, प्रो. उदयभान तिवारी, सुशील मिश्रा, राकेश कुमार उर्फ डब्लू जी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version