Motihari : कचरा डंपिंग सेंटर चोरमा में बनाये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

चोरमा-सिरहां पथ महादलित बस्ती मंदिर के बगल में पकडीदयाल नगर पंचायत का कचरा डंपिंग किये जाने से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है.

By RANJEET THAKUR | March 23, 2025 9:57 PM
an image

मधुबन. चोरमा-सिरहां पथ महादलित बस्ती मंदिर के बगल में पकडीदयाल नगर पंचायत का कचरा डंपिंग किये जाने से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. कचरा डाले जाने से दुर्गंध की समस्या वर्तमान व भविष्य में बरकरार रहने की चिंता लोगों को सताने लगी है. कचरा डंपिंग यूनिट पकड़ीदयाल से चार-पांच किलोमीटर बनाया जा रहा है.स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरा डंपिंग व प्रोसेसिंग स्थल चुनने में सही स्थान का चयन नहीं किया गया. बैठक में पंचायत चोरमा के मुखिया मंजू देवी के पति विजय दास,उप प्रमुख राजेश कुमार,पैक्स अध्यक्ष चंद्रिका राय,उप मुखिया मुन्ना राय,नरेश राय,प्रभास श्रीवास्तव,बबलू गुप्ता,वार्ड सदस्य भूषण कुमार,वार्ड सदस्य विद्यानंद राय,रंजीत यादव,रंजीत पटेल,विकास यादव,अविनाश पासवान,अमित केसरी,राजेश रंजन,विजय यादव,संजय तिवारी,जितेंद्र केशरी,संतोष केशरी,संदीप यादव,महेश यादव,सोनू यादव,सोनू गुप्ता,अमरनाथ केसरी आदि ने कहा कि समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा.

क्या कहते हैं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version