पीपराकोठी. प्रखंड के सभी छह प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) में मंगलवार को वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया है. आम सभा की अध्यक्षता पीपराकोठी में अध्यक्ष राजेश प्रसाद कुशवाहा, पंडितपुर में अध्यक्ष हरिवंश सिंह, सूर्यपुर में अध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा, सलेमपुर में अध्यक्ष अजय पांडेय, इस आमसभा में पिछले वित्तीय वर्ष की आय-व्यय का ब्यौरा रखा गया. इसमें पूरे वर्ष के कार्यकलापों की समीक्षा, अंकेक्षण प्रतिवेदन का विश्लेषण, त्रुटियों का समाधान, शुद्ध लाभ का बंटवारा और सदस्यों के अधिकार-कर्तव्यों की जानकारी दी गई. साथ ही राज्य सरकार की प्रमुख योजनाएं जैसे अधिप्राप्ति योजना, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, पैक्स कंप्यूटरीकरण और मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना की जानकारी सदस्यों तक पहुंचाने और उन्हें लाभ दिलाने को लेकर भी प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर बीसीओ विनय कुमार, पूर्व मुखिया रविन्द्र सहनी, शेख एकराम, यादोलाल प्रसाद, भाग्यमती देवी, इंदू देवी, मनोरंजन सिंह, मुन्नीलाल प्रसाद, धनन्जय चौधरी, संजय साह, विद्याभूषण दास, सुखरंजन व्यपारी, दिनेश शर्मा, लालबाबू मांझी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें