Motihari: बाढ़ सुरक्षा को ले छह स्थलों पर हुआ कटावरोधी कार्य

बाढ़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए जल संसाधन विभाग आवश्यक कार्रवाई में जुटा हुआ है.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 17, 2025 10:15 PM
an image

Motihari:मोतिहारी. बाढ़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए जल संसाधन विभाग आवश्यक कार्रवाई में जुटा हुआ है. जिले में बाढ़ सुरक्षा के तहत कई महत्त्वपूर्ण स्थलों पर कटावरोधी कार्य तीव्र गति से कराए गए हैं. विभाग की तकनीकी टीम पूरी सजगता और गंभीरता के साथ काम में जुटी है ताकि बाढ़ के दौरान संभावित आपदाओं से जनजीवन और कृषि क्षेत्र को सुरक्षित रखा जा सके.छह स्थलों पर कटाव रोधी कार्य किये गये हैं. चंपारण तटबंध के 103.00 किलोमीटर के निकट पुछरिया गांव के सामने सोल कटिंग का कार्य कराया गया है. साथ ही चंपारण तटबंध के सामने पुछरिया गांव की सुरक्षा के लिए बोल्डर से कटाव निरोधक कार्य कराया जा रहा है.वहीं बूढ़ी गंडक नदी के दायें तटबंध के 14 से 15 किलोमीटर के बीच नदी भाग में बसवरिया टोला, मधुबनी घाट स्थित गिरी टोला गांव और बेलबतिया गांव में भी कटाव नियंत्रण के लिए आवश्यक संरचनात्मक उपाय अपनाए गए हैं. इन स्थानों पर जलधारा की दिशा और दबाव को देखते हुए वैज्ञानिक तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है ताकि बाढ़ के दौरान गांवों की आबादी और खेतिहर भूमि को कोई क्षति न पहुंचे. इसी तरह से करहान गांव के वार्ड संख्या–9 में पूर्व में किए गए कटावरोधी कार्यों का पुनर्स्थापन किया गया है. इसके अंतर्गत पोरक्यूपाइन लेयिंग, पुराने कार्यों के ऊपर स्क्रीन निर्माण और पीछे बनी गड्ढों की भराई जैसे कार्य शामिल हैं, जिससे संरचना को अधिक टिकाऊ और प्रभावी बनाया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version