Motihari : पीएम मोदी को राम मंदिर का मॉडल भेंट करना चाहता है अनुराग

प्रधानमंत्री के स्वागत में 7वीं के छात्र ने प्रभु श्रीराम के मंदिर का एक सुंदर मॉडल तैयार किया है.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | July 15, 2025 5:06 PM
an image

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में 7वीं का छात्र है अनुराग बंजरिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जुलाई को छठी बार मोतिहारी आ रहे हैं. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रहा है. प्रधानमंत्री के स्वागत में 7वीं के छात्र ने प्रभु श्रीराम के मंदिर का एक सुंदर मॉडल तैयार किया है. बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया हीवन निवासी कामेश्वर साह व सरिता कुमारी का छोटा पुत्र अनुराग गुप्ता मॉडर्न पब्लिक स्कूल में 7वीं का छात्र है. वह इस मॉडल को प्रधानमंत्री मोदी उनके मोतिहारी दौरे के दौरान भेंट करना चाहता है. छात्र अनुराग ने बताया कि राम मंदिर का मॉडल दुकान से निकले कार्टन से बनाया है. वह बचपन से ही मोदी का प्रशंसक है. कहा कि जैसे ही मुझे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मोतिहारी आने की जानकारी मिली. इसके बाद मैं उनके स्वागत के लिए राम मंदिर का मॉडल बनाने में जुट गया. उसका मानना है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण मोदी जी के कारण ही संभव हो सका है, ऐसे में उनके स्वागत के लिए इससे बेहतर उपहार कुछ और हो ही नहीं सकता. राम मंदिर के इस मॉडल को तैयार करने में करीब एक सप्ताह का समय लगा है. उसका सपना है कि वह प्रधानमंत्री को अपने हाथों से यह मॉडल भेंट करे. उसके पिता ने अधिकारी से लेकर राजनेता तक मिलकर बच्चे के सपने को पूरा कराने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version