Motihari: रक्सौल . गुरुवार को हरपुर थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरपुर थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने पर्व के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील के दौरान कहा कि ताजिया जुलूस के दौरान किसी भी तरह के धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नारों का प्रयोग पूरी तरह से वर्जित रहेगा. साथ ही, डीजे व बैंड बजाने पर भी पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान आयोजकों से कहा गया कि ताजिया जुलूस निर्धारित रास्ते से ही मेला स्थल तक ले जाया जाए. थानाध्यक्ष ने कहा कि उन्माद फैलाने या शांति भंग करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. ताजिया जुलूस से संबंधित लाइसेंस लेने के लिए पंद्रह लोगों को अपना आधार कार्ड का एक साथ आवेदन के साथ छायाप्रति लगाना अनिवार्य बताया गया है. उन्होंने सभी से अपील की कि पर्व को समाज में शांति और भाईचारे के माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाएं. मौके पर सरपंच तेजजमुल हक, उप मुखिया विकास कुमार, बबलू कुमार, नौशाद आलम सहित अन्य मौजूद थे. इस दौरान सभी ने प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का संकल्प लिया.
संबंधित खबर
और खबरें