Motihari: पीपराकोठी. स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है. वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा अब तक आवेदन नहीं किया गया था वें अब आवेदन 13 अगस्त तक कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी विद्यालय के वेबसाइट पर अगले 13 अगस्त तक आवेदन कर सकते है. इस संबंध में विद्यालय की प्राचार्य सुस्मिता सिंह ने बताया कि उम्मीदवार जो जिले के वास्तविक निवासी हैं और शैक्षणिक सत्र 2025-26 में उसी जिले के सरकारी एवं सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा पांचवीं में पढ़ रहे हैं. प्रत्येक कक्षा में पूरा शैक्षणिक सत्र पढ़ा हो और सरकारी एवं सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा तीसरी और कक्षा चौथी उत्तीर्ण की हो. उसका उम्र 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच जन्मे हों (दोनों तिथियाँ शामिल हैं) जिले में कम से कम 75 फीसदी सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीदवारों द्वारा भरी जाएगी. सरकारी मानदंडों के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षण मान्य होगी. वही न्यूनतम एक तिहाई सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित हैं. प्राचार्य ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में बताया कि आन लाइन आवेदन को संबंधित प्रधानाध्यापक से सत्यापित करा कर किसी भी सीएससी में आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 75 फिसदी ग्रामीण व 25 फिसदी शहरी क्षेत्रों के छात्र छात्राओं का नामांकन होना है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व बीईओ को हर स्कूल से ज्यादा से ज्यादा फार्म को भरवाने का प्रयास करने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें