Motihari: नवोदय में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी

नवोदय विद्यालय में 11वीं एवं छठी के नामांकन हेतु फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ा दी गईं है.

By HIMANSHU KUMAR | July 31, 2025 4:27 PM
an image

Motihari: पीपराकोठी. स्थानीय नवोदय विद्यालय में 11वीं एवं छठी के नामांकन हेतु फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ा दी गईं है. इस संबंध में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सुस्मिता सिंह ने बताया कि वर्ग दशम के उत्तीर्ण छात्र-छात्रा जो वर्ष 2024-25 में उत्तीर्ण हुए हैं वैसे छात्र अब 10 अगस्त 2025 तक आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं. आवेदन के साथ फोटो एवं एक दसवीं में उत्तीर्ण अंक पत्र की छाया प्रति आवश्यक है. जो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह विद्यालय के वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. वही वर्ग छठी में सत्र 2026-27 के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाकर 13 अगस्त कर दी गई है. छठी कक्षा में नामांकन के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन करना है. सत्र 2026-27 के लिए वर्ग नौवीं एवं 11वीं में नामांकन हेतु आवेदन करने की तिथि 23 सितंबर तक है. वर्ग 9 में नामांकन करने के लिए वे अभ्यर्थी आवेदन करेंगे जो सत्र 2025 26 में किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में वर्ग 8 में अध्ययन कर लिया हो. सभी कक्षाओं के लिए निशुल्क आवेदन है. कक्षा नौवीं एवं 11वीं दोनों कक्षाओं के लिए चयन परीक्षा की तिथि 7 फरवरी 2026 को होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version