Motihari: पीपराकोठी. स्थानीय पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11 वीं हेतु विज्ञान संकाय में 45 सीटों पर प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थी 11 जुलाई तक सीधे नवोदय विद्यालय के कार्यालय में अपना आवेदन जमा करा सकते है, जिसकी परीक्षा 12 जुलाई को होनी है. इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य सुष्मिता सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11 वीं (विज्ञान संकाय) में 45 सीटों पर प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. प्रवेश चयन परीक्षा दिनांक 12 जुलाई को आयोजित की जाएगी. नामांकन के लिए आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. जमा करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई निर्धारित की गई है. संस्थान के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि किसी विशेष श्रेणी में योग्य उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में रिक्त सीटों को नवोदय विद्यालय समिति के मानदंडों के अनुसार भरा जाएगा. इसके लिए जिला के सभी दसवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्रा नामांकन के लिए आवेदन दे सकते हैं. वही कक्षा छह में प्रवेश हेतु भी ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ है. प्रवेश हेतु 29 जुलाई तक आवेदन दिया जा सकता है. कहा कि शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में 80 सीटों पर प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. प्रवेश चयन परीक्षा 13 दिसम्बर को होगी. प्राचार्य ने बताया कि इच्छुक छात्र छात्रा व अभिभावक इस संबंध में विशेष जानकारी नवोदय विद्यालय के कार्यालय काउंटर से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें