Motihari: मोतिहारी. सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी की आम सभा सह पद-स्थापन समारोह का आयोजन सोमवार को एक निजी होटल में किया गया. फोरम की अध्यक्षता बिंट्टी ने किया. फोरम के सचिव सतीश टंडन ने गतिविधियों की रिपोर्ट रखी एवं कोषाध्यक्ष अरविंद सर्राफ ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. सिटिजन फोरम ऑफ मोतिहारी के सत्र 2025-26 के पदाधिकारी का निर्वाचन चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता नरेंद्र देव जी एवं सह निर्वाचन पदाधिकारी तथा संरक्षक पूर्व अध्यक्ष बीरेंद्र जालान के निर्देशन में संपन्न हुआ. सिटीजन फोरम के आगामी सत्र के लिए सर्वसम्मति से अरुण कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष एवं धर्मवर्धन प्रसाद को सचिव निर्वाचित घोषित किया गया. उपाध्यक्ष पद हेतु प्रोफेसर संध्या चौधरी तथा शिक्षाविद रणजीत कुमार को निर्वाचित किया,कोषाध्यक्ष पद पर डॉ विवेक गौरव निर्वाचित हुए,सह सचिव के रूप में मनीष कुमार का निर्वाचन अगले कार्यकाल के लिए हुआ. निर्वाचन के उपरांत बिंट्टी शर्मा ने निर्वाचित अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव को कर्तलध्वनि के बीच कार्यभार दिया,तथा सतीश टंडन ने निर्वाचित सचिव धर्मवर्धन प्रसाद को अपना पदभार दिया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव ने सदस्यों को संबोधित करते हुए पूर्ण क्षमता और फोरम के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करने का आश्वासन दिया. फोरम कई सदस्यों ने फोरम के गतिविधियों के बारे में अपने विचार रखें, सुधीर कुमार गुप्ता ने आम सभा का संचालन किया. निशा गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सम्मानित किया गया. इस आम सभा सह चुनाव सभा में फोरम के संरक्षक श्री प्रकाश चौधरी, संरक्षक प्रोफेसर कर्मात्मा पांडे, संरक्षक अधिवक्ता नरेंद्र देव पूर्व सचिव राम भजन,अंकुर जायसवाल ,अमित कुशवाहा, मुन्ना कुमार ,डॉ मंजर आलम,राहिल हाशमी, बसंत जायसवाल, इंजीनियर अजय आजाद, रितु रंजन ,रविकृष्ण लोहिया ,चंद्र किशोर मदन ,विमला मिश्रा, संजय रमण, राहुल अग्रवाल, जितेंद्र कुमार ज्वेलर्स,डॉक्टर अमित कुमार, विवेक किशोर, निशा गुप्ता, इत्यादि सदस्य, एवं कुछ अतिथि उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें