Motihari: मोतिहारी. ईस्ट चंपारण लायंस क्लब का 47 वां पदस्थापना समारोह शहर के एक होटल में भव्य रूप से संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज वंदना से हुई. संचालन अमरनाथ साहू व सुधीर गुप्ता ने किया. अध्यक्ष चंदन कुमार ने स्वागत किया व सचिव पवन पुनीत चौधरी ने रिपोर्ट प्रस्तुत की. पूर्व गवर्नर संजय अवस्थी ने सुभाष चंद्र सिंह, डॉ. अभिनव दीपंकर, सुनील कुमार व ऋतुराज पांडे को सदस्यता दिलाई. पूर्व गवर्नर अमिताभ चौधरी ने नए अध्यक्ष अशोक जायसवाल, सचिव डॉ सच्चिदानंद पटेल, कोषाध्यक्ष सुधांशु रंजन सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. मुख्य अतिथि प्रदीप खेतान व विशिष्ट अतिथि अविनाश साह ने सेवा विस्तार पर बल दिया. लियो क्लब के अध्यक्ष आदित्य रंजन, सचिव अंकित प्रकाश, कोषाध्यक्ष अर्पित प्रकाश सहित 15 सदस्यों ने शपथ ली. धन्यवाद ज्ञापन सच्चिदानंद पटेल ने किया. कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ. जानकारी मीडिया प्रभारी सुजित कुमार सिंह ने दी है.
संबंधित खबर
और खबरें