Motihari: गोविंदगंज. नवादा गांव के चौबे टोला में विद्युत पदाधिकारियों पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी में नवादा चौबे टोला काआशीर्वाद कुमार चौबे है, जिसे आवश्यक पूछताछ के उपरांत पुलिस ने न्यायिक हिरासत मे भेज दिया. बता दें कि बुधवार को उक्त टोला का दिलीप चौबे के घर का कनेक्शन विच्छेद के बाद की जा रही बिजली उपयोग की जांच करने विद्युत विभाग की टीम पहुंची थी. इसी दौरान आरोपियों ने नजायज मजमा बनाकर पदाधिकारियों पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें तीन पदाधिकारी घायल हो गए थे. घटना को लेकर सहायक अभियंता उमंग अग्रवाल ने आरोपी सहित चार लोगों को नामजद व लगभग दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने फरार अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात बतायी.
संबंधित खबर
और खबरें