Motihari: बेतवना के मुखिया पद पर बच्चू पंडित 1374 मत से जीते

प्रखंड के बेतवना पंचायत में हुये मुखिया पद पर उप चुनाव के शुक्रवार को हुये मतगणना में बच्चू पंडित ने जीत दर्ज किया है.

By HIMANSHU KUMAR | July 11, 2025 6:02 PM
an image

Motihari: पताही . प्रखंड के बेतवना पंचायत में हुये मुखिया पद पर उप चुनाव के शुक्रवार को हुये मतगणना में बच्चू पंडित ने जीत दर्ज किया है. बच्चू पंडित ने अपने निकटतम प्रत्याशी संतोष कुमार गुप्ता को 1374 मतों से हराया. बच्चु पंडित को 2340 मत , संतोष कुमार गुप्ता को 966 मत ,राजकुमार गुप्ता को 114 मत मिला. . वही पताही पूर्वी पंचायत में वार्ड सदस्य के पद पर हुये चुनाव में प्रमोद राम ने जीत दर्ज किया . प्रमोद राम को 303 मत एवं रामजन्म राम को 153 मत मिला. विजयी प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सम्राट जीत ने प्रमाण पत्र दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version