Motihari: बकरीद पर्व शांतिपूर्ण संपन्न, सुरक्षा व्यवस्था रहा चौकस

बकरीद की नमाज शांतीपूर्ण तरीके से पढ़ी गई. अमन और भाईचारे के साथ ईद मनाई गई.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | June 7, 2025 6:18 PM
an image

Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र में शनिवार को बकरीद की नमाज शांतीपूर्ण तरीके से पढ़ी गई. अमन और भाईचारे के साथ ईद मनाई गई. क्षेत्र के सिसवा, अजगरी, सिसवनिया, जटवा, जनेरवा, अजगरवा, चैलाहां, सिंघिया सागर, बंजरिया सहित अन्य ईदगाह में बकरीद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की. बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें साम्प्रदायिक सौहार्द और एकता की झलक देखने को मिली. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी व बल तैनात थे. मौके पर सीओ रोहन रंजन सिंह, थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, दारोगा संजय कुमार यादव, पंकज कुमार, प्रशिक्षु दरोगा चंद्र प्रताप सहित अन्य पुलिस बल तैनात थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version