Motihari: लालबकेया नदी के ऑफिस घाट गुआबारी में होगा बैराज का निर्माण

एमएलसी डॉ खालिद अनवर ने कहा हैं कि10.58 करोड़ की लागत से ढाका आजाद चौक से रूपहारा रूपहरी की सड़क का कायाकल्प होगा.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 14, 2025 10:23 PM
an image

Motihari: सिकरहना.एमएलसी डॉ खालिद अनवर ने कहा हैं कि10.58 करोड़ की लागत से ढाका आजाद चौक से रूपहारा रूपहरी की ओर जाने वाली जर्जर व गड्ढेनुमा सड़क का कायाकल्प होगा. उक्त सड़क 3.6 किमी की लंबाई तथा 5.5 मीटर चौडाई में बननी हैं.उत्तर बिहार कंस्ट्रक्शन कंपनी को विभाग द्वारा कार्य एजेंसी नियुक्त किया गया हैं. सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण होगी जिस पर वे निगरानी रख रहे हैं. एमएलसी डॉ खालिद शनिवार को ढाका में पत्रकारों से उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण हो जाने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. यह सड़क इतना जर्जर व गड्ढेनुमा हो गया था कि लोग जोखिम उठा कर यात्रा कर रहे थे.सड़क निर्माण इस क्षेत्र के लोगों की चिरपरिचित मांग थी. सड़क के जीर्णोद्धार को लेकर वे लगातार प्रयासरत थे कहा कि सीएम नीतीश कुमार की सरकार में बिहार के हर क्षेत्र में बेहतर काम हुआ हैं. ऐसी कोई जगह नहीं हैं जहां विकास की रोशनी न पड़ी हो.ढाका क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी हैं कि लालबकेया नदी के ऑफिस घाट गुआबारी में बैराज के निर्माण के साथ गांधी हाट बनने जा रहा हैं जिससे सीमावर्ती इलाके का चहुमुखी विकास हो पाएगा. मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि आफताब आलम, शमशेर आलम, कमरे आजम, डॉ तमन्ना वगैरह मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version