Motihari: केसरिया.स्थानीय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार ने गुरुवार को क्षेत्र के प्रखंड के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के पंच को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. पंचायत उपचुनाव में प्रखण्ड क्षेत्र के दो वार्ड सदस्य व चार ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया की गई थी. हालांकि सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. वहीं पूर्वी सरोतर चांदपरसा पंचायत के वार्ड संख्या 13 में रिक्त वार्ड सदस्य पद के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ. शपथ लेने वाले नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों में सेमुआपुर वार्ड संख्या पांच की कविता कुमारी व कढान पंचायत के वार्ड संख्या एक की मीरा देवी शामिल हैं. वहीं लोहरगांवा पंचायत के वार्ड संख्या दो से हरिकिशोर सिंह व वार्ड तीन से शैलेन्द्र महतो, रामपुर खजुरिया वार्ड संख्या एक से ऋषिदेव प्रसाद, ताजपुर पटखौलिया वार्ड संख्या 11 से मो शमशाद आलम ने पंच पद की शपथ ली. मौके पर प्रधान सहायक मिथलेश कुमार सुमन, कार्यपालक सहायक अरविंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें