Motihari: बेल्ट्रॉन कर्मियों ने मशाल जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

राज्य स्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच (गोप गुट) के आह्वान पर पूर्वी चंपारण संघ के द्वारा शहर के गांधी चौक से कचहरी चौक तक मशाल जुलूस निकाला प्रदर्शन किया.

By AMRESH KUMAR SINGH | July 12, 2025 6:22 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. राज्य स्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच (गोप गुट) के आह्वान पर पूर्वी चंपारण संघ के द्वारा शहर के गांधी चौक से कचहरी चौक तक मशाल जुलूस निकाला प्रदर्शन किया. मशाल जुलूस के माध्यम से बेल्ट्रॉन कर्मियों ने राज्य सरकार से अपील कि सभी बेलट्रॉन कर्मीयों की सेवा समायोजन कर हमें भी राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए. जिला सचिव-सह-प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार राय व अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि हम सभी बेल्ट्रॉन द्वारा कार्यरत कर्मी सरकार के सभी कार्यो का निर्वहन अपने दायित्वों से उपर उठ कर पिछले 20 वर्षो से करते आ रहे है, फिर भी सरकार द्वारा आउटर्सोग कह कर उपेक्षित किया जाता रहा है. कहा कि अगर सरकार द्वारा 15 जुलाई 2025 तक संघ के 11 सूत्री मांगों पर विचार किया जाता है तो आंदोलन को बाध्य होंगे. राज्य के सभी प्रोग्रामर,डाटा इन्ट्री ऑपरेटर,आशुलिपिक स्टेनोग्राफर व आईटी ब्यॉज व गर्ल आगामी 17 जुलाई 2025 से सभी प्रकार के कार्यो को ठप करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इसके बाद भी सरकार के द्वारा संघ के मांग के आलोक में सकारात्मक पहल नहीं किये जाने पर आमरण अनशन होगा. मशाल जुलूस में जिले के विभिन्न कार्यालय में कार्यरत प्रोग्रामर,डाटा इन्ट्री ऑपरेटर,आशुलिपिक स्टेनोग्राफर व आईटी ब्यॉज व गर्ल ने भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version