Motihari: मधुबन.राजेपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर मझौलिया पंचायत के वार्ड नम्बर 12 सलेमपुर गांव में शुक्रवार की देर तीन घरों में भीषण चोरी की घटना हुई है.इस दौरान जेवर व नकदी समेत करीब 4 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.चौथे घर में चोरी के दौरान एक महिला के जग जाने के दौरान बदमाशों ने महिला के साथ काफी मारपीट की है.जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी हैं.जानकारी के अनुसार गांव के प्रतोष प्रियदर्शी के घर से चोरों ने 10 हजार नकदी के एक अंगुठी व एक कान का जेवर चोरी कर ली गयी है.आबिद अंसारी के घर से चोरों ने 2.5 लाख रुपये के जेवर व एक लाख नकदी की चोरी कर ली गयी है.जबकि जीतेंद्र सिंह के घर से 30 से 40 हजार के जेवर व 7 हजार नकदी की चोरी कर ली गयी है.गांव के बालिन्द्र महतो के घर में चोरी के दौरान बालिंद्र की पत्नी ललिता देवी जग गयी.जिसने चोरों का विरोध कर दिया.जिसके बाद करीब सात-आठ की संख्या में पहुंचे चोरों ने महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया.बालिंद्र महतो की पुत्री की शादी चार दिन बाद होने वाली है.चोरो ने रात के 1 बजे से 3.50 बजे तड़के तक गांव में उत्पात मचाया है.इधर चोरी की सूचना पर राजेपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें