Bihar: मोतिहारी में रील्स बनाने वाली महिला इंस्पेक्ट पर हुई कार्रवाई, घूस मांगने के आरोप में बेतिया के दारोगा सस्पेंड

Bihar News: मोतिहारी में रील्स बनाने वाली महिला इंस्पेक्ट पर कार्रवाई हुई है. इसके साथ ही घूस मांगने के आरोप में बेतिया के साठी थाने में तैनात दारोगा पवन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

By Radheshyam Kushwaha | February 28, 2025 5:14 AM
an image

Bihar News: बिहार स्थित पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाने में तैनात महिला दारोगा सह प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर प्रियंका गुप्ता को ऑन ड्यूटी वर्दी पहनकर गानों पर रील्स बनाने व सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ा महंगा. एसपी स्वर्ण प्रभात ने महिला दारोगा को निलंबित कर दिया है. वह 2018 बैच की अधिकारी हैं. बताया जा रहा है कि महिला दारोगा थाना क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान लगातार रील्स बनाती थीं.

मैडम ड्यूटी कम रील्स ज्यादा बनाने में मशगूल रहती थीं

रील्स बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थीं, जो रातों रात वायरल भी हो जाता था. इसे लेकर थाना क्षेत्र के चौक-चौराहों पर लोगों की जुबान पर उनका ही नाम रहता था. मैडम ड्यूटी कम रील्स ज्यादा बनाने में मशगूल रहती थीं. इधर पुलिस मुख्यालय ने सख्त आदेश जारी किया था की वर्दी पहनकर कोई भी वीडियो या रील्स पुलिसकर्मी या पुलिस पदाधिकारी बनाते हैं, तो उन पर सख्ती से कार्रवाई होगी. प्रियंका गुप्ता का सरकारी गाड़ी पर सवार होकर वर्दी में रील्स बनाने का सिलसिला जारी था. उसे एसपी ने गंभीरता से लेते हुए निलंबित कर दिया है.

केस डायरी में मनचाही तब्दीली के लिए घूस मांगने वाला दारोगा सस्पेंड

बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने साठी थाने में तैनात दारोगा पवन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दारोगा पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसंधान में केस डायरी में मनचाही तब्दीली के एवज में 15 हजार की घूस मांगने का आरोप है. इंटरनेट मीडिया के माध्यम से एसपी को मिली वीडियो शिकायत पर यह निलंबन की कार्रवाई हुई है. एसपी ने दारोगा पवन को सस्पेंड करते हुए निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र बनाया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसपी को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शिकायत मिली कि साठी थाने के दारोगा पवन सिंह एक मामले में अभियुक्त को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कांड दैनिकी में बदलाव करने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं. इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सूचना और वीडियो प्राप्त हुई, जिसमें रिश्वत की मांग करते हुए गैर कानूनी बातचीत की जा रही है. इसके बाद मामले में जांच कराया गया. जांचोपरांत प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

Also Read: Bihar News: कटिहार में आदिवासी युवक को सड़क पर घसीट कर पीटा, दारोगा और महिला सिपाही सस्पेंड

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version