Bihar Crime: पत्नी का था अवैध संबंध, पति ने कुल्हाड़ी से काट कर उतारा मौत के घाट

Bihar Crime: मोतिहारी में पत्नी के अवैध संबंध से नाराज पति ने उसकी कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महज दो घंटे के अंदर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के झखरा गांव की है.

By Rani | July 30, 2025 2:54 PM
an image

Bihar Crime: मोतिहारी में पत्नी के अवैध संबंध से नाराज पति ने उसकी कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महज दो घंटे के अंदर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के झखरा गांव की है. मृतक महिला की पहचान डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के खेदलपुरा गांव की मालती देवी (30) के रूप में हुई है.

सात वर्ष पहले हुई थी शादी

मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला मालती देवी की शादी करीब सात वर्ष पहले सुबोध माझी से हुई थी. शादी के बाद वह मैके में रहती थी. दोनों का एक पांच वर्ष का बेटा भी है. सुबोध पांच दिन पहले ससुराल आया था. वहां उसने अपनी पत्नी को किसी और मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा.  इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आरोपी गिरफ्तार

हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी दो जितेश पांडे ने पिपरा कोठी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुफ़्फ़सिल थाना क्षेत्र के बनकट से गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को भी बरमद कर लिया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पत्नी के अवैध संबंध से नाराज पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

(सुजीत पाठक की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: पटना में बेहतर कनेक्टिविटी को बिहार में यहां बनेंगी दो नई सड़कें, जल्द शुरू होगा निर्माण  

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version