Bihar Land News: विभाग के निर्देश पर जिले के 27 अंचलों में वैसे भूमि जिसका खाता, खेसरा, जमाबंदी सहित अन्य विभाग के साइट पर ऑनलाइन किसी कारणवश अपलोड नहीं हो पाए है, वैसे भूमि के लिए रैयतों को परिमार्जन करा कर सुधार कराते हुए खाता, खेसरा, जमाबंदी अपलोड कराना है, ताकि लोगों का आसानी से जमीन का म्यूटेशन, रसीद, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र संबंधित कार्य कराने में सुविधा हो. साथ ही आसानी से काम हो जाए. लेकिन अंचल और कर्मचारी स्तर पर आवेदन करने के बाद भी लोगों को महीनों बीत जाने के बाद भी काम नहीं हो पा रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग महीनों तक अंचल और कर्मचारी के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें