Bihar Liquor Ban: बिहार में शराबबंदी कानून की एक बार फिर से पोल खुल गई है. खबर मोतीहारी से है जहां, सुगौली पुलिस ने शराब तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर पंजाब से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर आ रहे थे. बड़ी बात ये रही कि, शराब को भूसे के नीचे छिपाकर एक ट्रक कंटेनर में लाया जा रहा था. गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और लाखों रुपये की शराब जब्त की गई है. पुलिस अब इस गिरोह के पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें