Bihar Liquor Ban: पंजाब से हाई स्पीड में आ रही थी ट्रक, पुलिस ने रोक कर कंटेनर देखा तो रह गई दंग, जानिए मामला…

Bihar Liquor Ban: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बीच सुगौली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों की योजना पर पानी फेर दिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक कंटेनर में से भारी मात्रा अंग्रेजी शराब बरामद की है. जिसके बाद एक बार फिर सवाल खड़े होने शुरू हो गए.

By Preeti Dayal | June 3, 2025 4:30 PM
an image

Bihar Liquor Ban: बिहार में शराबबंदी कानून की एक बार फिर से पोल खुल गई है. खबर मोतीहारी से है जहां, सुगौली पुलिस ने शराब तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है. बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर पंजाब से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर आ रहे थे. बड़ी बात ये रही कि, शराब को भूसे के नीचे छिपाकर एक ट्रक कंटेनर में लाया जा रहा था. गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और लाखों रुपये की शराब जब्त की गई है. पुलिस अब इस गिरोह के पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है.

भूसे के नीचे छिपाकर लाई जा रही थी शराब

यह कार्रवाई छगराहा स्कूल के पास की गई, जहां पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक को रोका और उसकी गहराई से तलाशी ली. शुरुआत में कंटेनर में ऊपर-ऊपर केवल भूसा दिखा, लेकिन जब भूसे को हटाया गया, तो उसके नीचे सैकड़ों कार्टन अंग्रेजी शराब छिपाकर रखे गए थे.

पंजाब से लाया गया था ट्रक

इधर, जांच में पता चला कि, यह ट्रक पंजाब से बिहार शराब सप्लाई करने के मकसद से लाया गया था. पुलिस ने मौके से ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दोनों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके.

थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

बता दें कि, यह पूरी कार्रवाई सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई. उन्होंने बताया कि, शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है. बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है.

स्थानीय लोगों ने की प्रशंसा

इधर, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने सुगौली पुलिस की तारीफ की है और थानाध्यक्ष समेत पूरी टीम को बधाई दी है.

(मानसी सिंह व सुजीत पाठक की रिपोर्ट)

Also Read: Vaishali DM: जब डीएम साहिबा बन गईं सिंगर, अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया, वीडियो चर्चा में

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version