Bihar News: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एक युवक गिरफ्तार, मानव तस्करी की कोशिश नाकाम
Bihar News: सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इस तरह के मामलों में बच्चों और किशोरियों को बहलाकर भारत लाया जाता है, जहां उन्हें नौकरी या शादी के नाम पर शोषण का शिकार बनाया जाता है. ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता, निगरानी और जनजागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक हो गई है.
By Ashish Jha | June 18, 2025 12:32 PM
Bihar News: मोतिहारी. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित रक्सौल में संयुक्त अभियान के तहत एक 13 वर्षीय नेपाली नाबालिग लड़की को भारत लाने की कोशिश कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. मानव तस्करी रोधी इकाई, एसएसबी 47वीं बटालियन, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर और न्याय नेटवर्क परियोजना डंकन अस्पताल के संयुक्त प्रयास से एक नेपाली नाबालिग लड़की को बरामद किया गया है. आरोपित युवक को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई सीमा पार नेपाल से भारत आते समय संदेह के आधार पर की गई. बताया जाता है कि 13 वर्षीय किशोरी को जब रोका गया और पूछताछ की तो मामला उजागर हुआ.
‘स्टार मेकर’ के माध्यम से हुई थी दोस्ती
जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि उसकी आरोपी युवक से एक वर्ष पूर्व एक सोशल मीडिया एप ‘स्टार मेकर’ के माध्यम से दोस्ती हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई. आरोपित युवक दो बार पहले भी उससे मिलने काठमांडू गया था और तीसरी बार वह उसे भारत लाने आया था. युवक ने लड़की को दिल्ली में कॉल सेंटर में नौकरी दिलाने और फिर उससे शादी करने का झांसा दिया था. किशोरी ने यह भी स्वीकार किया कि उसने यह यात्रा अपने परिजनों को बिना बताए की थी.
काठमांडू कर रहनेवाली है लड़की
बरामद नाबालिग लड़की काठमांडू, नेपाल की रहने वाली है. वहीं गिरफ्तार आरोपित की पहचान थाना तुरकौलिया, जिला पूर्वी चंपारण, बिहार निवासी के रूप में हुई है. मानव तस्करी की आशंका को देखते हुए दोनों को हरैया थाना, रक्सौल को सौंप दिया गया, जहां आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. बॉर्डर क्षेत्र में हो रही ऐसी घटनाएं यह संकेत देती हैं कि मानव तस्करी के लिए सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म का तेजी से दुरुपयोग हो रहा है.
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .