Bihar News: नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार हुआ इस देश का नागरिक, किस-किस से मिला, डिटेल्स खंगालने में जुटी पुलिस

Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले के नेपाल बॉर्डर से एक अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. वीजा की समय सीमा समाप्ति के बावजूद वह भारत और नेपाल में रह रहा था.

By Paritosh Shahi | April 26, 2025 4:15 PM
an image

Bihar News: भारत से नेपाल में घुस रहे एक अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. व्यक्ति का नाम एटान बेन है और उसकी गिरफ्तारी पूर्वी चंपारण जिले से हुई है. इस गिरफ्तारी के बाद से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. इमीग्रेशन ब्यूरो ने उसे हरैया पुलिस को सौंपा है. जांच एजेंसियां गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह टूरिस्ट के रूप में भारत में घूम रहा था. इस दौरान वह भुवनेश्वर भी गया था.

टूरिस्ट वीजा की समय-सीमा समाप्ति के बाद भी रह रहा था आरोपी

इमीग्रेशन ब्यूरो के डीएसपी अजीत कुमार ने कहा कि वह अमेरिकी नागरिक नेपाल में प्रवेश करने के लिए डिपार्चर क्लीयरेंस लेने बॉर्डर कार्यालय पहुंचा था. उसी दौरान उसे गिरफ्तार किया गया है. डिपार्चर क्लीयरेंस देते समय पाया गया कि उसका भारत में आने का स्टांप नहीं लगा है. जबकि रक्सौल इमीग्रेशन कार्यालय का इंट्री रिफ्यूजल स्टाम्प 30 अक्टूबर 2024 का लगा था.

संदेह होने पर उसके कागजातों की जांच की गई तो पाया गया कि वह टूरिस्ट वीजा पर एक वर्ष में अधिकतम 180 दिन की समय-सीमा समाप्त होने के बाद भी रह रहा था.

बेन का शहर पासपोर्ट नंबर A3613065 है. इसकी वैधता 30 अगस्त 2023 से 29 अगस्त 2033 और भारतीय टूरिस्ट वीजा का नंबर वीएल 7846464 है, जिसकी वैधता 8 सितंबर 2023 से 7 सितंबर 2033 तक है.

पहले भारतीय इमीग्रेशन कार्यालय रक्सौल ने भी भारत जाने से रोका

सूत्रों के अनुसार, कागजातों की जांच में पता चला कि अमेरिकी नागरिक वर्ष 2024 में दो बार में कुल 288 दिन रहकर 29 अक्टूबर 2024 को रक्सौल से डिपार्चर लेकर नेपाल में प्रवेश कर गया था. 30 अक्टूबर 2024 को भारतीय इमीग्रेशन कार्यालय रक्सौल में भारत जाने के लिए आया तो अधिकारियों ने मना कर दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

रिफ्यूजल के बाद भी भारत में रह रहा था

भारतीय वीजा नियम के अनुसार, कोई भी विदेशी नागरिक भारतीय टूरिस्ट वीजा पर एक वर्ष में अधिकतम 180 दिन ही रह सकता है. अगर कोई नियम का उल्लंघन करता है तो उसे भारत में आने की अनुमति नहीं दी जाती. कहा जा रहा है कि आरोपी अमेरिकी नागरिक रिफ्यूजल के बाद भी गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहा था.

गिरफ्तार व्यक्ति को हरैया पुलिस को सौंप दिया गया है. हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेजा गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर वह इतने दिनों तक कहां और क्यों रहा? रिप्यूजल के बाद भी वह भारत में कैसे घुसा? (रानी ठाकुर)

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिली नई रेल सौगात, 25 अप्रैल से इस रूट पर चलेगी दो नई पैसेंजर ट्रेनें

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version